बोकारो: CCL कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस टू परियोजना (Govindpur Phase Two Project) में 1 अक्टूबर को हुई लैंड स्लाइडिंग में एक सुरक्षा गार्ड लापता (Security Guard Missing) हो गया।
43 घंटे बाद सुरक्षा गार्ड की मोटरसाइकिल मलवे में मिल और 47 घंटे बाद उसका शव मलवे में ही दबा मिला।
मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार के रूप में हुई है। मौके पर GM, गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।