बोकारो: नावाडीह प्रखंड (Nawadih Block) के ऊपर घाट अंतर्गत पलामू (Palamu) पंचायत के राजस्व गांव बड़की कुड़ी टोला चरकपनियां में बीते 12 जुलाई को 35 वर्षीय करमचंद हेम्ब्रम के ढाई वर्षीय पुत्र निर्मल हेम्ब्रम की मौत झाड़ फूंक के चक्कर में हो गई।
उसके परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर के समीप बिस्किट खा रहा था, इसी बीच एक कुत्ते (Dog) ने बिस्किट खाने को लेकर बच्चे को काट लिया।
उसी दिन बच्चे का पिता करमचंद हेम्ब्रम तीसरी शादी कर अपनी तीसरी नवेली पत्नी को को घर लाया था।
इसकी सूचना जब दूसरी पत्नी रेशमी देवी को मिली तो अपने मायके वाले एवं गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही थी।
जांच कर दोषी के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई
करचंद हेम्ब्रम ने बताया कि बैठक के बीच में ही किसी ने बच्चे को कुत्ता काटने की जानकारी दी। तब तक रात हो चुकी थी।
इसलिए ग्रामीणों द्वारा झाड-फूंक कर रखा गया। इस बीच देर रात में बच्चे को तेज बुखार के साथ मुंह से झाग निकलते हुए वह बेहोशी की स्थिति में हो गया।
सुबह बच्चे को स्थानीय प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉक्टर के पास ले गया। जहां स्थिति को नाजुक देखते कहीं बड़े डाक्टर के पास ले जाने की सलाह दी।
अंततः अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच मे ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि पत्नी ने पति पर बच्चे को मारकर जला देने का आरोप लगाया है।
जिसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।