देखते ही देखते बोकारो BSL के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक लग गई आग,पहले ब्लास्ट, फिर…

इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है, घटना में टुयर के केबल जले हैं

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस (Blast furnaces) 1 में रविवार की सुबह-सुबह देखते ही देखते आग (Fire) लग गई। प्रोडक्शन का प्रोसेस रुक गया।

बताया जाता है कि इस घटना में कोई कामगार नहीं हुआ है। पहले ब्लास्ट (Blast) हुआ, फिर आग लग गई। घटना की जानकारी CISF फायर ब्रिगेड को तुरंत दी गई।

इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में टुयर के केबल जले हैं। अचानक हुए हादसे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हादसे की पुष्टि BSL के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने की है।

हादसे के कारण की जानकारी हासिल कर रहा प्रबंधन

धान का कहना है कि चार भट्ठियों से दैनिक उत्पादन लगभग 13500 टन है। BF 1 घटना के कारण, लगभग 1500 टन की कुछ कमी होने की संभावना है।

इसे बाद में Adjust किया जाएगा। घटना कैसे घटी, प्रबंधन इसकी जानकारी हासिल करने में लगा हुआ है। BSL टीम की प्राथमिकता जल्द से जल्द फिर से उत्पादन शुरू करने की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article