Bokaro Raid In Chas Mandal Jail: चास मंडल कारा में उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक (Kuldeep Chaudhary and Priyadarshi Alok) के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की गई। यह छापेमारी सुरक्षा मानकों को लेकर हुई है।
छापेमारी में सभी कैदी वार्डों की तलाशी ली गई। भोजन सहित कई अन्य मुद्दों पर कैदियों से DC और SP ने पूछताछ की। छापेमारी (Raid) के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, इस बारे में अधिकारी मीडिया को कुछ बता नहीं रहे हैं।
छापेमारी के दौरान Chas SDM, Chas CDPO के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।