बोकारो: चास नगर निगम (Chas Municipal Corporation) क्षेत्र में अब सभी उपभोक्ताओं को वाटर मीटर (Water Meter) लगाए बिना काम नहीं चलेगा। जो लोग पहले से कनेक्शन लिए हुए हैं, वे अगर व्यावसायिक इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाएंगे तो जुर्माना भी लगेगा।
इसके लिए नगर निगम ने विशेष टीम गठित की है, जो वाटर कनेक्शन के विषय में जांच अभियान को शुरू करेगी।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) ने यह जानकारी दी है बताया है कि शहर में 30,000 कनेक्शन का लक्ष्य है, जबकि अभी 14300 ही हैं।
ओबीसी को लगेगा आधा टैक्स
शहरी संरचना विशेषज्ञ अमर मलिक ने बताया कि BPL कनेक्शन धारियों को एक हजार लीटर पानी के लिए 4.5 रुपए देने होंगे। APL को इतने ही पानी के लिए ₹9 चुकाने होंगे।