बोकारो: कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में भी प्रतिदिन कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
इस परिस्थति से निपटने को जिला प्रशासन मुस्तैद है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। इसकी नियमित मानीटरिंग भी स्थानीय व जिला स्तर से की जा रही है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट वितरित किया जा रहा है।
शनिवार को भी जिले के सभी प्रखंडों में होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट वितरण किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में किट उपलब्ध है। संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर किट पहुंचाया जा रहा है।
इस कार्य को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गठित टीम द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां, मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध है।