बोकारो : पटाखा फोड़ने को लेकर झड़प, तीन घायल

News Aroma Media
#image_title

बोकारो: भूमि विवाद एवं पटाखा फोड़ने को लेकर गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साड़म मंडई टोला में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में झड़प हो गई। झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को गोमिया स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचायी। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि साड़म निवासी कन्हाई रजक के घर के छोटे छोटे बच्चे बगल के राजकुमार करमाली की चाय दुकान के पीछे पटाखा फोड़ रहे थे। साथ ही राजकुमार करमाली भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजकुमार करमाली के द्वारा बच्चों को मना करने के कारण अभिभावकों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच झड़प के दौरान तलवार से कन्हाई रजक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उनके भाई लक्ष्मण रजक को मामूली रूप से चोट आई है।