बोकारो में दो बाइक के बीच टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल

घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस और पुलिस की गश्ती वाहन घटना स्थल पर पहुंची

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: पेटरवार तेनु पथ पर चीनी बस्ती के पास दो बाइक के बीच भीषण टक्कर (Fierce Collision Between Two Bikes) हो गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। जबकि 4 बुरी तरह जख्मी हो गए।

सभी को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस और पुलिस की गश्ती वाहन घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलो को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में इलाज के लिए भर्ती कराया।

युवक की हुई मौत

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज (Dr. Kundan Raj) ने जांचोपरांत एक युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में गंभीररूप से घायल सभी लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया।

मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी पाकर पहुंचे मृतक के परिजन अस्पताल परिसर में ही चीत्कार कर उठे जिसके कारण अस्पताल परिसर का माहौल काफी गमगीन हो गया था।

पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार ने अपनी मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट (Sub-Divisional Hospital Tenughat) भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article