बोकारो : Bokaro (बोकारो) जिले के कांग्रेस के चास नगर अध्यक्ष गौरव राय से पटना के विशाल कुमार उर्फ अजय यादव ने छह लाख रुपए की रंगदारी (Gaurav Rai Extortion) मांगी है।
रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर गौरव की शिकायत पर चास थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की है। इस बारे में गौरव ने बताया कि 04 नवंबर को जब वह सेक्टर चार से लौट रहे थे।
भुक्तभोगी का पूरा परिवार दहशत में
उसी समय उनके Mobile पर एक अजय नाम के व्यक्ति का फोन आया। बोला आप पटना में जमीन का कारोबार करते हैं, आप अगर मुझे छह लाख रुपए नहीं देंगे, तो पटना में कारोबार नहीं कर सकते हैं।
इतना कहते हुए वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। इस घटना के बाद भुक्तभोगी का पूरा परिवार दहशत में है। इधर, चास थाना प्रभारी मो. रूस्तम ने बताया कि रंगदारी (Extortion) नहीं देने और जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।