Bokaro, Cook Coordinator Meeting: सोमवार को चंद्रपुरा व बेरमो प्रखंड विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की मीटिंग (Cook Coordinator Meeting) मवि जुनौरी, चंद्रपुरा में हुई। अध्यक्षता हेमंती देवी ने की।
संचालन प्रमिला देवी (Pramila Devi) ने किया। बैठक में 3 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में महाजुटान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
साल में दो ड्रेस कोड, संयोजिका नियमावली में संशोधन कर स्थायी करते हुए मानदेय लागू करने तथा उचित मानदेय, बीमा योजना (Insurance Policy) लागू करने की आवाज उठाई गई।