बोकारो : जंगल से अधजला शव बरामद, नहीं हो पाई शिनाख्त

घटना के संबंध में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को चौकीदार से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ललकी मटिया जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके साथ कपड़े, माचिस सहित कुछ अन्य सामग्री भी पाई गई।

News Aroma Media
1 Min Read

Bokaro Half Burnt Body : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के छोटकी नेरकी कर्बला पश्चिम साइड ललकी मटिया जंगल से Police ने एक अधजला शव बरामद किया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वहीं उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। विष्णुगढ़ थाना में शव का पंचनामा कर Post Mortem के लिए भेज दिया गया है।

शव चार-पांच दिन पुराना

घटना के संबंध में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को चौकीदार से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ललकी मटिया जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके साथ कपड़े, माचिस सहित कुछ अन्य सामग्री भी पाई गई।

जिसके बाद Police ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शव को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी ने अधेड़ को जलाकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया है। शव चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

Share This Article