बोकारो में साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 40 हजार

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जिले के सेक्टर 9 डी स्ट्रीट 38 के निवासी चन्द्र प्रकाश के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 40 हजार 660 रूपए की निकासी कर ली। इस संबंध में सोमवार को चन्द्र प्रकाश ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

चन्द्र प्रकाश ने प्राथमिकी में बताया कि वे गुगल पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर का नंबर खोज रहे थे की उसी दौरान उन्हें इस नंबर से 7002309421फोन आया की एक एप्प है उसको डाउनलोड कीजिए।

ऑनलाइन ट्रांसक्शन चालू कर दिया जाएगा। एप्प डाउनलोड करते ही जिसका नाम ऐनीडेस्क है इस साझे में आकर मैंने डाउनलोड कर दिया।

इसके उपरान्त मेरे क्रेडिट कार्ड एकाउंट से 40 हजार 660 रुपये की अवैध निकासी दो बार में कर लिया गया। हरला थाना में दिए गए आवेदन में चन्द्र प्रकाश कुमार ने साईबर अपराधियों पर कारवाई करने और पैसे वापस दिलाए जाने की अपील की है।

Share This Article