बोकारो में साइबर ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Bokaro Cyber Fraud: बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने सेक्टर 9 बी, आवास संख्या 678 में छापेमारी कर साइबर ठगी (Cyber Fraud) के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से चार सिम, एक बायोमैट्रिक फिंगर स्कैनर, सात Fino Payment बैंक खाता, कॉम्बो किट बंद लिफाफा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर कुमार, रोहित कुमार दास और धनजी शर्मा शामिल हैं। यह जानकारी हरला थाने (Harla Police station) में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने दी।

Share This Article