बोकारो DC और SP ने लुगु बुरू घंटा बाड़ी का किया निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: आगामी 19 नवंबर को एतिहासिक स्थल लुगु बुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में होने वाले समारोह की तैयारी और विधि व्यवस्था को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने ललपनिया स्थित लुगु बुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

वहीं आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की।

बैरिकेटिंग, प्रवेश , निकासी द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जरूरी कदम के संबंध में बताया एवं स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करने को कहा।

डीसी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले लुगु बुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समारोह में वीआइपी आगमन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए सभी तरह की तैयारी पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए उसके निष्पादन का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

निरीक्षण के बाद टीटीपीएस ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

Share This Article