झारखंड में यहां 19 जुलाई से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, कमर में बंधा है भारी पत्थर, इलाके में सनसनी

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय हरिहर कपरदार के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही कसमार थाना प्रभारी अनिल कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जताई है।

 उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हत्या कर कुएं में फेंका शव

ग्रामीणों के मुताबिक शव को सबसे पहले शांति देवी नामक महिला ने देखा, जो रोज कुएं के पास नहाने आती थी।

शव के कमर में भारी पत्थर बंधा हुआ है। इसके कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक को मार कर कुएं में फेंका गया है।

लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु से लौटा था युवक

मामले में मृतक के पिता महादेव कपरदार ने बताया कि उनका बेटा पिछले लोकडॉउन से पहले तमिलनाडु में काम करता था।

लौटने के बाद वह घर पर ही था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 19 जुलाई की रात 11 बजे से लापता था। 21 जुलाई को उन्होंने थाने में इसकी शिकायद भी दर्ज कराई थी।

Share This Article