बोकारो: जिले के बेरमो थाना इलाके के फुसरो करगली बाजार के रहने वाले योगेश प्रसाद गुप्ता के 26 वर्षीय बेटे आकाश कुमार का शनिवार की देर शाम अपने होटल में रस्सी के सहारे फंदे से झूलता हुआ शव (Dead Body In Hotel) मिला।
पिता ने उसे कई बार फोन किया, मगर जब फोन नहीं उठाया गया एवं होटल का दरवाजा नहीं खोला गया तब पीछे के दरवाजे से अंदर प्रवेश किया गया।
आकाश दो भाई में छोटा था
देखा कि उनका बेटा (Akash Kumar Dead Body) रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर से झूल रहा है। पिता सहित स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
आकाश दो भाई में छोटा था। घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना के SI राजकुमार सिंहा अस्पताल (Hospital) पहुंच जानकारी लिया।
वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव, हिंदू कल्याण मंच के रामू दिगार आदि पहुंचे।