बोकारो: सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत अमलो में कार्यरत सुरक्षाकर्मी संजीव राम का मंगलवार को नगर परिषद फुसरो क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर आवास में फंदे से झूलता शव मिला।
जानकारी के अनुसार वह आवास में अकेला था। उसकी पत्नी अपना इलाज कराने के लिए बच्चों के साथ कोलकाता गई है।
इधर, आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे यह हत्या है या फिर आत्महत्या संदेह बना हुआ है।
जानकारी पाकर घटनास्थल पर बेरमो पुलिस पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।
साथ ही घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अगल-बगल से पूछताछ भी की, परंतु वैसा कुछ खास पता नहीं चल सका।