बोकारो : पेड़ से लटकता मिला जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के पूर्व छात्र का शव

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बोकारो: जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के पूर्व छात्र पंकज कुमार गौतम का शव (Pankaj Kumar Gautam Dead Body) आज गुरुवार को तेनुघाट गेस्ट हाउस के पीछे एक पेड़ पर झूलता हुआ बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चराने के दौरान कुछ महिलाओं को पेड़ पर लटकता शव (DeadBody) दिखा था। शव के पास एक दूसरे पेड़ पर लाल रंग का एक बैग भी मिला है।

जिसमें मैट्रिक का सर्टिफिकेट (Matriculation Certificate) है। सर्टिफिकेट में नाम पंकज कुमार गौतम और पिता का नाम बलिस्टर प्रसाद और माता का नाम उषा देवी अंकित है।

10 से 12 दिन पहले ही मौत होने की आशंका

ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि शव की हालत देखने से ऐसा लगता है कि युवक की मौत 10 से 12 दिन पहले ही हुई होगी।

जानकारी के अनुसार पंकज के पिता बलिस्टर प्रसाद 2014 से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट (Jawahar Navodaya Vidyalaya Tenughat) में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पंकज कुमार गौतम ने भी 2010 में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट से ही मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद बोकारो से इंटर और धनबाद से बीटेक किया है।

वर्तमान में उनके पिता तैमूर जिला बिहार में पद स्थापित है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article