Bokaro Crime: गोमियां प्रखंड अंतर्गत महुआटांड थाना के क्षेत्र के टीकाहारा एवं चटनिया टोला के बीच एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ।
बता दें कि शव स्थानीय ग्रामीण का था, जिसकी पहचान बुटगोड़वा निवासी रामेश्वर मांझी के वर्षीय पुत्र सागेन सोरेन (20) के रूप में हुई है।
कैसे हुई हत्या?
युवक की हत्या (Murder) गर्दन रेत एवं पत्थर से कूच कर की गई है। सागेन सोरेन बीते सुबह घर से निकला था। जिसके बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे।
उसका छोटा भाई मुकेश सोरेन (Mukesh Soren) घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर नाला की ओर खोजबीन करने पर गया तो उसे अपने भाई का लहू-लुहान शव पड़ा मिला।
जिसके बाद घटना की सुचना तुरंत परिजनों को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल (Tenughat Sub-Divisional Hospital) भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।