Bokaro Dead Body Recovered :बोकारो जिले के सेक्टर 5 स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पीछे झाड़ियों से सोमवार को एक व्यक्ति शव (Dead Body ) बरामद किया गया।
मामले की सूचना पाकर सेक्टर 4 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए Sadar Hospital भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी RN राणा ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या (Murder) कुछ दिन पहले की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए झाड़ियों में छुपा दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।