बोकारो उपायुक्त ने किया पौधरोपण

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आवासीय कार्यालय परिसर में फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे।

पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है

अधिक से अधिक पौधारोपण (Plantation) करेंगे। पेड़ पौधों की देखभाल भी बहुत जरूरी है।

प्रकृति के प्रति सजग रहने तथा संवेदनशील बनकर ही इस पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।

इस दौरान उपायुक्त के विशेषकार्य पदाधिकारी विवेक सुमन (Vivek Suman) सहित गोपनीय कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article