बोकारो : DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) ने बोकारो रेंज के अधिकारियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक (Review Meeting) की।
धनबाद में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों, अवैध खनन, रंगदारी (Incidents, Illegal Mining, Extortion) पर नकेल लगाने पर मंथन किया गया। बैठक में आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने की रणनीति पर चर्चा की गई।
हाल के दिनों में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिन्हें सबक के तौर पर लिया जा रहा है। ऐसे अपराधी जो बार-बार अपराध करते हुए पकड़े जा रहे हैं उन पर तत्काल नकेल कसी जाए।
बोकारो रेंज में प्रिंस खान प्रमुख
बताया जाता है कि बीते दिनों संगठित अपराधियों (Organized Criminals) ने जिस तरह से घटनाओं को अंजाम दिया है, उन पर कैसे लगाम लगाया जाय, इस पर चर्चा हो रही है।
साथ ही बीते दिनों हुई Review Meeting में सभी जिलों को जो टास्क दिए गए थे, उसे कितना पूरा किया जा सका है।
राज्य पुलिस के लिए कई ऐसे संगठित ग्रुप हैं, जो आए दिन चुनौती देते रहते हैं। बोकारो रेंज में प्रिंस खान (Prince Khan) प्रमुख हैं। ये ग्रुप पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।