बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गोवा जाने वाले यात्रियो में काफी उत्साह दिखा। बोकारो रेलवे स्टेशन से पहली बार गोवा के लिए सीधी ट्रेन सेवा आरंभ हुई।
जसीडीह से खुलने वाली ट्रेन बोकारो होकर गोवा तक जाएगी। तो करीब शाम करीब 5.50 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची।
जहां से 79 लोग ट्रेन में सवार हुए। सीधी ट्रेन शुरु होने से अब लोगो को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जसीडीह से बास्कोडिगामा एक्सप्रेस के परिचालन का लोग अर्से से इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले सीधे गोवा पहुंचने के लिए बोकारो से होकर एक भी ट्रेन नहीं चलती थी। जिससे गोवा छुट्टियां मनाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
बोकारो से खुलने के बाद ट्रेन संख्या 06398 जसीडीह-वास्कोडागामा स्पेशल ट्रेन मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला व झारसुगुडा जंक्शन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
28 सितंबर को बोकारो से शाम 6.20 में खुलने वाली ट्रेन 30 सितंबर को वास्कोडागामा करीब 14.40 बजे पहुंचेगी।