बोकारो में स्पेशल सर्विलांस टॉस्क फोर्स ने वाहन से बरामद किए 10 लाख रुपये

डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर स्पेशल सर्विलांस टॉस्क फोर्स ने बोलेरो (जेएच 17सी 3744) से रुपये बरामद किए

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड स्थित दुग्धा ओपी स्थित तरंगा चौक के पास एक वाहन से स्पेशल सर्विलांस टॉस्क फोर्स (Special Surveillance Task Force) ने शनिवार को करीब 10 लाख रुपये बरामद किया है।

डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Seat) पर उप चुनाव को लेकर स्पेशल सर्विलांस टॉस्क फोर्स ने बोलेरो (JH 17C 3744) से रुपये बरामद किए।

पांच सितंबर को होना है डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव

स्पेशल टीम वाहन (Special Team Vehicle) को जब्त कर साथ ले गई। रुपये की गिनती की जा रही है। पैसे किसके हैं, फिलहाल इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

साथ ही इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस दौरान बोलेरो में कौन लोग सवार थे। उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है।

Share This Article