बोकारो : जब वेतन नहीं मिलेगा तो आखिर कोई भी कितने दिनों तक कम कर सकता है। ऐसा ही बोकारो में हुआ है।
जिले में पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज 108 एंबुलेंस से जुड़े इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (Emergency Medical Technician) 8 चालक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले गए हैं।
इसके साथ ही 21 एंबुलेंस के 84 कर्मचारियों के हड़ताल (84 Ambulance Workers Strike) पर जाने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।
सिविल सर्जन कार्यालय के पास किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि हड़ताली एम्बुलेंस कर्मियों (Ambulance Personnel) ने सिविल सर्जन कार्यालय के पास एंबुलेंस को खड़ा कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई है। वे 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहते हैं,लेकिन पांच माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है।
बताने पर केवल आश्वासन दिया जाता है। सभी कर्मचारियों का Monthly PF का पैसा काटा जा रहा है, जबकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मिल्टन सिंह बार-बार आश्वासन देते हैं कि बहुत जल्द वेतन मिल जाएगा पर अभी तक नहीं मिला।
इन कर्मियों की रही मौजूदगी
मौके पर पंकज सिंह, राजेश कुमार महतो, कृष्णा सिंह, लखीराम मुर्मू, महादेव कर्मकार, देवनाथ सिंह, घनश्याम साहू, नरेश प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अशोक महतो, सल्तान कुमार, राजू प्रजापति, खुर्शीद अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, धीरज कुमार, अभय कुमार, कैलाश महतो, कपिल देव महतो व अन्य कर्मी उपस्थित थे।