Bokaro Excise Department Raid: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुई बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
टीम ने गुरुवार रात को बालीडीह थाना क्षेत्र के Kundori गांव में अवैध विदेशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की।
अड्डे से 44 पेटी विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब (Foreign Liquor) ((396 लीटर) शराब व 350 Liter Spirit, विभिन्न ब्रांडों के लेबल व ढक्कन सहित एक आल्टो कार जब्त किया है।
टीम ने कुंडोरी गांव निवासी धंधेबाज राजा बाबू व विष्णु देव साव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति व अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।