Bokaro Excise Department: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम (Excise Department) ने पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो जंगल में अवैध शराब (Illegal Liquor) निर्माण स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया।
जमीन के नीचे कई ड्रम में जावा महुआ शराब मिला। मौके से उत्पाद टीम ने 1600 केजी जावा महुआ शराब एवं 75 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया।
छापेमारी के क्रम में अभियुक्त जगन्नाथ सिंह पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति आदि शामिल थे।