बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 निवासी लोहा व्यवसायी (IronTrader) विनोद सिंह ऊर्फ़ विनय सिंह के सुपरवाइजर (Supervisor) भीम सिंह यादव का अपहरण (Abduction) हो गया है।
अपहरण होने की प्राथमिकी सेक्टर 12 थाने में दर्ज कराई गई है। FIR में राकेश कुमार साह, जयराम, विजय यादव और लाला उर्फ लालू को आरोपी बनाया गया है।
बता दें शनिवार की देर शाम को अपहरण हुआ और अपहरण के 42 घंटे बाद आज सोमवार को मामले की प्राथमिकी हुई। दरअसल सेक्टर 12 थाना और सिटी थाना पुलिस के बीच यह मामला सीमा विवाद को लेकर उलझा हुआ था।
बता दें पुलिस ने रविवार रात को राम मंदिर मार्केट (Ram Mandir Market) से लावारिस हालत में भीम सिंह यादव की बाइक बरामद की थी।
शराब पीने के दौरान हुई थी बहस
प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में लोहा व्यवसायी विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि शनिवार 7 जनवरी को उनका सुपरवाइजर भीम सिंह उनके कार्यालय से निकला था।
राममंदिर के पास अवस्थित शराब दुकान के पीछे आरोपियों के साथ शराब पीने के दौरान बहस हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने भीम सिंह की बेरहमी से पिटाई की और गाड़ी में जबरन उठाकर साथ ले गये।
जिसके बाद से उसका फोन अभी तक बंद है। मामले की जांच सिटी थाना व सेक्टर 12 थाना की पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।
सिटी थाना प्रभारी (Station in Charge) महेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (Call Detail Record) निकाल चुकी है।
पुलिस जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लेगी। बताया जा रहा है कि शहर के आधा दर्ज़न ठिकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का मोबाइल लोकेशन पहले धनबाद बता रहा था लेकिन अब लोकेशन पटना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।