बोकारो: बोकारो के सिटी सेंटर में सोमवार की शाम भीषण आग लग गई। इसमें कुल पांच दुकानें जलकर राख हो गईं।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि रजाई बनाने वाली दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने आसपास की दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले दिया।
स्थानीय दुकानदारों की ओर से घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सिटी सेंटर के पास स्थित रुई की रजाई बनाने वाली दुकान में शाम करीब 4.10 बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
दुकानदार जब तक अपनी दुकान से निकल कर बाहर पहुंचता आग की लपटें तेजी से फैलती चली गईं। इस दौरान पास के स्थित सब्जी की तीन दुकानें और सैलून की एक दुकान भी इसमें जल गई।
दुकान के पास स्थित एक पेड़ भी जल गया। सूचना देने के करीब 20 मिनट के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।उधर, दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की।