बोकारो: बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सक्रिय हैं। रविवार को एक पाजिटिव मामला सामने आया, जबकि चार पुराने मामले हैं।
कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि रविवार को बेरमो थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कोविड मैनेजमेंट टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। टीम में बीडीओ, एमओआईसी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को शामिल किया गया है।
टीकाकरण में तेजी लाने के लिए मोबाइल टीकाकरण वैन को पूरी तरह से सक्रिय किया जा चुका है। सैंपल जांच की गति बढ़ाई जा रही है।
डा. सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सेंटर, सदर अस्पताल की आइसीयू, सीसीयू, पेडियाटिक बेड तक आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
वहीं, सेक्टर-पांच पुस्तकालय मैदान में वेदांता केयर फिल्ड हास्पिटल की ओर से 100 बेड को आक्सीजन सपोर्टेड बनाया गया है।
सदर अस्पताल परिसर में दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में एक पीएसए आक्सीजन प्लांट संचालित है।