झारखंड में यहां B.A की छात्रा से चार युवकों ने किया गैंगरेप, एसपी से शिकायत करने पहुंची युवती हुई बेहोश

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: झारखंड में रेप या गैंगरेप की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। एक मामला सुलझा नहीं कि दूसरा उससे भी ज्यादा शर्मनाक केस आ जा रहा है।

ताजा मामला बोकारो की को-ऑपरेटिव कॉलोनी में स्नातक की छात्रा का है, जहां चार युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और बाद में भी ब्लैकमेल करके अपनी हवस का शिकार बनाते रहे।

थक-हार कर पीड़िता जब एसपी से कंप्लेन करने पहुंची तो वहां बार-बार बेहोश हो रही है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साल भर करते रहे दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी 2020 को स्नातक की उक्त छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया और की वीडियो भी बना ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगभग साल भर छात्रा के साथ दुष्कर्म करते रहे।

आरोपियों ने पीड़िता व उसके परिजनों का जीना हराम कर दिया। मामले में आरजू मल्लिक उर्फ राजू, प्रमोद ओझा, नितेश पांडे, जालिम व पंडित को आरोपी बनाया गया।

छात्रा के साथ हुई हैवानियत की खबर सुन एसपी भी स्तब्ध

इसके बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ बुधवार की रात एसपी कोठी पहुंची, जहां घटना का जिक्र करते हुए वह दो बार बेहोश हो गई। चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे होश में लाया गया।

एक वर्ष से पीड़िता से लगातार हो रही हैवानियत सुनकर एसपी भी स्तब्ध रह गए। एसपी के आदेश पर चास महिला थाने की पुलिस ने गैंगरेप व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का केस दर्ज किया।

इस मामले में आरजू मल्लिक उर्फ राजू, प्रमोद ओझा, नितेश पांडे, जालिम व पंडित को आरोपी बनाया गया।

Share This Article