बोकारो: झारखंड की एक युवती का यौन शोषण करने और फिर उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस संबंध में चास निवासी युवती बिहार के अरवल जिले के रहने वाले शशिरंजन नामक युवक के खिलाफ चास महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
युवती ने बताया कि आरोपी युवक इससे पहले भी वर्ष 2019 में उसे परेशान कर चुका है।
उस दौरान बोकारो महिला थाने में गलती की माफी मांगने के बाद मामला सलट गया था, लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद युवक ने फिर से अपनी गंदी हरकत शुरू कर दी है।
हाल के दिनों में उसने उसकी कई अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है, जिससे उसका जीना मुहाल हो गया है।
क्या है मामला
अरवल जिले के थाना किजर के झिकटिया गांव निवासी शशि रंजन से युवती की दोस्ती उसके मोबाइल पर आए एक मिस्ड कॉल से हुई थी।
उसके बाद ही मोबाइल पर युवक ने युवती को झांसे में लेकर चास के एक होटल में ले जाकर उसके साथ यौन संबंध बनाए।
उस दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें भी ले ली। तस्वीर लेने के बाद से ही युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा।
उसके डर से युवती ने अपना मोबाइल नंबर तक बदल लिया, लेकिन वह उसका पीछा करता रहा और दोस्ती को बनाए रखने की बात करता रहा।
उसके अकाउंट में रुपए भी भेजे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।