बोकारो: गोमिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने प्रखंड में पिछले दिनों वज्रपात एवं पानी में डूबने से हुई मौत पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा।
इस दौरान प्रखंड के गैरवाडीह-अंबाटोला निवासी विनोद यादव व लावालौंग ग्राम निवासी भुनेश्वर महतो के वज्रपात से हुई मौत एवं ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के जौबेड़ा निवासी अभिषेक कुमार के नदी में डूबने से हुई मौत पर उसके परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग का चेक सौंपा।
इस दौरान विधायक डॉ महतो ने कहा कि आपदा में हुई मौत पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा व भरण पोषण के लिए चार लाख रुपये का चेक दिया जाता है, जिसका हर हाल में सदुपयोग होना चाहिए।
साथ ही कहा कि क्षेत्र में आपदा से हुई अन्य मौतों पर भी परिजनों को जल्द ही मुआवजा राशि सौंपी जाएगी।
इस मौके पर अंचल के आदेशपाल श्याम किशोर पासवान, राजकुमार यादव, मोहन साव आदि उपस्थित थे।