बोकारो: राज्य संपोषित प्लस टू हाईस्कूल कसमार के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को प्रभार नहीं सौंपने पर बर्खास्त पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक सतेंद्र कुमार के वेतन पर रोक लगने वाली है।
इस संबंध में विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जनवरी 2022 से इनका वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।
लगे हैं कई आरोप
विभाग ने इन पर तथ्य छुपाने, लापरवाही व हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की बाध्यता की बात कही है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य संपोषित प्लस टू हाईस्कूल कसमार के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक सतेंद्र कुमार को नोटिस भेजा है।
डीईओ ने टीचर को भेजा नोटिस
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा प्रेषित शिक्षक पदस्थापन विवरणी में प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का नाम अंकित नहीं रहने के कारण ही आपको प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
स्पष्ट है कि आपने पूर्व में तथ्य को छुपाने का प्रयास किया। मामला संज्ञान में आते ही 12 जनवरी 2022 को आपको विद्यालय प्रभारी के कार्य से मुक्त करते हुए अनिल कुमार रजवार को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है, लेकिन आपने हठधर्मिता अपनाते हुए अबतक स्कूल का प्रभार नहीं सौंपा है।
इस कारण मिड डे मील योजना के चावल का उठाव भी लंबित हो गया है। अब यदि आप प्रभार नहीं सौंपते हैं तो जनवरी 2022 से आपका वेतनादि स्थगित रहेगा।