बोकारो: झारखंड सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी जवानों को तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिला परामर्शी ने तंबाकू के दुष्प्रभाव व कोटपा अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला परामर्शी ने बताया कि झारखंड में कुल आबादी का 38.9 प्रतिशत लोग तंबाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में करते हैं, जिसमें 59.7 फीसदी पुरुष, 17 प्रतिशत महिलाएं और 13-15 साल के बच्चे 5.1 प्रतिशत हैं।
प्रशिक्षण के दौरान कोटपा अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान सभी को बताया गया कि जो भी तंबाकू का उपयोग करते हैं और छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र से अवश्य संपर्क करना चाहिए।
प्रशिक्षण में झारखंड सशस्त्र पुलिस 4 के कमांडेंट अश्वनी कुमार सिन्हा, मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला परामर्शी मोहम्मद असलम, छोटे लाल दास व झारखंड सशस्त्र पुलिस फोर्स 4 के स्टाफ उपलब्ध थे।