बोकारो: बोकारो जनरल अस्पताल में मरीजों के सामान्य आपरेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है,
जबकि इमरजेंसी आपरेशन की सेवा पूर्व की भांति यथावत बरकरार रहेगी। अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला बीजीएच में कोरोना के बढ़ते मरीज को देख कर लिया है।
फिलहाल यहां कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज वार्ड तीन सी व कोविड आइसीयू वार्ड में किया जा रहा है।
मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर वार्ड तीन बी को भी कोविड वार्ड बनाने के लिए अभी से ही पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि सामान्य आपरेशन के तहत यहां मोतिया¨बद, हर्निया, इएनटी, पथरी, जोड़ो का दर्द आदि का आपरेशन किया जाता है,
जिसे अगले आदेश के लिए टाल दिया गया है, जबकि सड़क दुघर्टना, हेड इंज्वूरी, बुलेट इंज्वूरी, शिशु व प्रसूति रोग आदि से जुड़े आपरेशन प्राथमिकता के तौर पर पहले की तरह किए जाएंगे।