Fire Broke out in Ispat Private Limited Company :झारखंड के बोकारो जिले में बोकारो (Bokaro) औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) के फेज थ्री में संचालित इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Ispat Private Limited Company) में रविवार की सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गयी।
देखते ही देखते आग ने भीष्म रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। आनन-फानन में अग्निशमन दस्ते (Fire Brigade) को फोन किया गया। जिसके बाद दमकल के दो बड़े वाहन घटनास्थल पर पहुंचे।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सुबह 7 बजे के बाद फैक्ट्री में आग की स्थिति सामान्य हुई।
जानकारी के अनुसार इस आग लगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि इस आग लगी में किसी मजदूर को कोई हताहत नहीं हुआ है।
33 केवी का तीन ट्रांसफर जलकर राख
आग लगी की सूचना पाकर बालीडीह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है। इस अगलगी की चपेट में फैक्ट्री का 33 केवी का तीन ट्रांसफर सहित Electric Sub-Station पूरी तरह जल कर राख हो गया।
फैक्ट्री मालिक संजय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात समझ में आ रही है। एक-डेढ़ करोड़ के आसपास नुकसान का अनुमान है।
2 साल पूर्व भी लगी थी आग
बताते चलें इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Ish Ispat Private Limited Company) में इंगोड (छड़ तैयार करने की पहली स्थिति) बनाने का काम किया जाता है।
दो वर्ष पहले भी कंपनी में अगलगी की घटना घटी थी। उस वक्त भी अगलगी की घटना में कंपनी को लगभग एक करोड़ से अधिक की क्षति हुई थी।