बोकाराे: नया साल (New Year) शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में राज्य के जिलों में भी कुछ न कुछ सरकार नया करना चाह रही है। इसी कड़ी में बोकारोवासियों (Bokaro) के लिए भी खुशखबरी आई है।
यहां के Airport से हवाई सेवा की शुरुआत होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज (Medical College) का काम भी धरती पर दिखने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि 15 जनवरी के आसपास Airport परिचालन संबंधित उच्चस्तरीय बैठक होगी।
बिरंची नारायण ने कई मुद्दों को उठाया
वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण (Medical College Construction) का DPR उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक को दिया गया है।
बता दें कि विधानसभा में शुक्रवार को ही बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने Airport के अलावा कई मुद्दों को उठाया था।
वहीं, मेडिकल कॉलेज के संबंध में बोकारो विधायक ने पूछा कि क्या सरकार इस वित्तीय वर्ष में बोकारो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (Bokaro Medical College & Hospital) का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का विचार रखती है। इस पर उन्हें इसकी DPR संबंधी जानकारी दी गई।