सिंदूर की डिब्बी लेकर महिला के पीछे पड़ गया युवक, सड़क पर जबरदस्ती भरने लगा मांग, फिर…

Digital News
1 Min Read

A young man started following a woman with a box of vermilion:  बोकारो से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मॉल से बाहर निकली एक महिला को एक युवक परेशान करने लगा और महिला का पीछा करने लगा।

जब महिला को इस बात का एहसास हुआ तो महिला उसे नजरअंदाज कर तेजी से आगे बढ़ गई। तभी युवक दौड़कर हाथों में सिंदूर का डिब्बा लेकर महिला के सामने आया और महिला की मांग भरने की कोशिश करने लगा।

महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और फिर स्थानीय सिटी पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी उसे छोड़कर कहीं भाग गई है। जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Share This Article