बोकारो: सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी राहुल भारती ने शनिवार को जायजा लिया।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से आडियो वीडियो माध्यम से होम आइसोलेटेड (कोविड संक्रमित) कितनों मरीजों से बात की इसकी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम सौ मरीजों से आडियो, वीडियो माध्यम से बात करें, उनकी स्थिति, हाल चाल आदि के संबंध में जानकारी एकत्र करें।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी ने आडियो-वीडियो के माध्यम से एक मरीज से बात भी की और जल्द स्वास्थ्य होने की शुभकामना दी।
उन्होंने नियंत्रण कक्ष में फोन कॉल कर रहे कर्मियों से भी सभी संक्रमितों से नियमित बात करने एवं उन्हें होम आइसोलेशन प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
इस मौके पर डा. बी पी गुप्ता, एपीआरओ अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।