बोकारो: जिले के बेरमो के कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है।
कथारा ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत को दिये गए शिकायत के आलोक में 354 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं पुलिस के द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए नाबालिग की मेडिकल जांच व 164 के बयान की प्रक्रिया जारी थी। इधर, कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में नाबालिग के अनुसार पड़ोस का ही युवक पंकज कुमार चौहान उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था। जब वह स्कूल पढ़ने जाती थी तब भी व घर से बाहर निकलने पर भी आरोपी उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था।
इस कारण उसे पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी। वहीं बदनामी व भय के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इसी बीच बीते शुक्रवार को आरोपी युवक उसके आवास में यकायक आ धमक छेड़खानी करने लगा।
इस दौरान उसके परिजनों से गाली-ग्लौज व मारपीट तक की स्थिति बन गई। तब जाकर हिम्मत करते हुए पुलिस के पास शिकायत की गई। और पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करने में तत्परता दिखाई।