बोकारो: बढ़ते कोरोना संकट को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में नियमित मास्क जांच और भीड़ नियंत्रण को लेकर कर्मियों की विभिन्न चौक पर तैनाती की गयी है।
जिसमें धर्मशाला मोड़ पर नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, ललित नीलम लकडा, प्रवीण कुमार, शैलेश कुमार, जोधाडीह मोड़ चौक पर नगर प्रबंधक विकास रंजन, अनुप गुंजन टोपनो, गौतम कुमार, सुभाष चौक, चेकपोस्ट में कपिश्वर सिंह, विशाल कुमार, आनिल रजवार, संतोष कुमार, प्रकाश गोप, तलगडिया में प्रमोद कुमार, पवन कुमार, शिव शंकर सिन्हा, आईटीआई मोड़ में कुमार राहुल, चितरंजन कुमार, विश्वास कुमार महतो, मनीष हाजरा, बंटी पाठक शामिल है।
सामुहिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक
कोरोना गाईडलाईन के तहत वार्ड मोहल्लों में मेला सहित अन्य सामुहिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है।
वार्डवार निगम टीम को इस पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। किसी भी तरह के आयोजन मिलनें पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
इस बाबत निगम के नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी ने बताया कि निगम क्षेत्र में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस ओर आमजनों को भी स्वंय से सावधानी बरतने की जरूरत है।
साथ ही जब तक सिथति सामान्य नहीं हो जाता तब तक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य मानकों का पालन सभी को करना है।
मोहल्लों में होगा नियमित सैनिटाईजेशन
वार्ड मोहल्लों में सैनिटाईजेशन, साफ सफाई सहित अन्य कार्यो को लेकर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इसमें अतिरिक्त कर्मियों को अलग से लगाया गया है जो वार्ड मोहल्लों में नियमित सैनिटाईजेशन करेगी।
इस बाबत नगर प्रबंधक ललित लकड़ा ने बताया कि क्षेत्रवासी निगम की जारी नंबर व एप पर भी सैनिटाईजेशन, साफ सफाई को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते है।