बोकारो शहरी क्षेत्र सबसे अधिक संक्रमण, दूसरी लहर में हुई थी सबसे अधिक मौत

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक संसाधन और सबसे अधिक जागरूकता के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पूरे जिले में जितने नए संक्रमित मिल रहे हैं सबसे अधिक बोकारो शहरी क्षेत्र के हैं।

बीते तीन दिनों में पूरे जिले में 723 कोरोना के मामले सामने आए हैं इनमें से 472 बोकारो शहर के थे। जबकि चास के 125 चास के लोग थे।

इस हिसाब से कुल संक्रमित की संख्या में से लगभग 80 प्रतिशत से अधिक मरीज बोकारो शहर और चास के हैं।

खास बात है यह है कि गांव में संक्रमण कम है तीन दिनों में गोमिया और पेटरवार के चार-चार मामले मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी खास वजह यह है कि गांव में शारीरिक दूरी का पालन एवं लोगों के रहन-सहन कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप हो रहा है।

दूसरी लहर में हुई थी सबसे अधिक मौत

ऐसा नहीं है कि पहली बार बोकारो शहरी क्षेत्र में खोलना का संक्रमण बढ़ा है।

पहली और दूसरी लहर में कुल 286 लोगों की मौत सरकारी आंकड़ों के अनुसार हुई थी इसमें से 169 लोगों की मौत बोकारो शहर में तथा 65 लोगों की मौत 4 शहरी क्षेत्र में हुई थी जबकि गोमिया और बेरमो में 11-11 लोगों की मौत हुई थी इसके बावजूद भी बोकारो शहर के लोगों ने कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।

शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केवल प्रशासनिक जागरूकता कार्यक्रम ही चल रहा है हम लोग इसके प्रति गंभीर नहीं है।

Share This Article