बोकारो: प्रेम प्रसंग में चास की युवती के साथ संबंध बनाने और अश्लील तस्वीरें लेकर उसे वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक विवेक कुमार सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
युवती के अनुसार, आरोपित उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन वह शादी करने को भी तैयार नहीं हुआ।
इसके बाद उसकी शादी दूसरी जगह तय हुई तो आरोपी ने उस लड़के को अश्लील तस्वीर भेज दी, जिससे उसकी शादी टूट गई।
मां को फोन कर देने लगा गालियां
युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसके मोबाइल पर एक दिन मिस्ड कॉल आया। धीरे-धीरे उससे उसकी बात होने लगी। आरोपित विवेक जैनामोड़ का रहनेवाला है।
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर एक दिन आरोपित उसे जैनामोड़ में अपने घर ले गया और यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील तस्वीरें भी ले ली।
तस्वीर बाद में दिखाकर यह कहा कि अगर वह उसकी बात नहीं मानी तो इसे वायरल कर देगा। किसी मंटू सिंह नामक व्यक्ति का नाम लेकर आरोपित धमकी देता था कि अगर घर में कुछ भी बताया तो माता-पिता की हत्या करवा देंगे।
युवती का कहना है कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने 25 अक्टूबर से उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद एक दिन विवेक उसकी मां को फोन कर गालियां देने लगा।