बोकारो: तेलीडीह साइड निवासी कुंती देवी के घायल 16 वर्षीय बेटा रोहित कुमार की शु्क्रवार को इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
उसकी मां की शिकायत पर ¨पड्राजोरा पुलिस ने 18 फरवरी को तेलीडीह साइड निवासी प्रेम, लाल बाबू, भोलू उर्फ नेहाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
कुंती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 16 फरवरी को उत्तम मेडिकल तेलीडीह स्थित सरस्वती पूजा पंडाल के समीप उनका बेटा जख्मी हालत में मिला था।
उसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे चास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
बेटे की हालत नहीं सुधीर तो उसे चास के ही एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि बेटे को शराब पिलाकर आरोपित रड से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया था।
घटना संथालडीह कुर्रा ¨पड्राजोरा में हुई थी। यहां से आरोपित घायल उनके बेटे को लाकर सरस्वती पूजा पंडाल के पास छोड़ दिए थे।
पुलिस साक्ष्य मिटाने की कोशिश करने के साथ-साथ जानलेवा हमला करने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज की थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।