झारखंड के इस जिले में 40 करोड़ की लागत से बनेगा जिला समाहरणालय

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: शहर के सेक्टर 12 स्थित आरवीएस कॉलेज के समीप करीब 40 करोड़ की लागत से जिला समाहरणालय का नया भवन बनेगा।

इसके लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन से जमीन को लेकर सहमति बन गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल में भवन निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। तीन माह पहले जिला समाहरणालय भवन के लिए चास अनुमंडल कार्यालय के समीप भूमि चिह्नित की गयी थी। डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया था।

बोकारो शहर से दूरी या किसी अन्य कारण से इस स्थान को रद्द करते हुए नए स्थान की खोज शुरू की गई । जिसके बाद नये स्थल के रूप में सेक्टर 12 आरबीएस कॉलेज के समीप जमीन का चयन किया गया। इस योजना की मंजूरी सरकार से मिल गई है। सरकार से मंजूरी मिलने के साथ ही भवन निर्माण को लेकर आगे की प्रक्रिया चल रही है।

बिल्डिंग बनाने का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को सौंपा गया है। विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि भवन निर्माण को लेकर स्वालय टेस्ट की प्रक्रिया हो गयी है। इसके साथ ही जल्द ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Share This Article