झारखंड : क्या आपका लर्निंग लाइसेंस लॉकडाउन में हो गया है फेल, पढ़ें ये राहत भरी खबर

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: अगर आपका लर्निंग लाइसेंस लॉकडाउन में फेल हो गया है तो राज्य परिवहन मुख्यालय ने फेल हुए लर्निंग लाइसेंस के लिए एक बड़ा आदेश दिया है।

लॉकडाउन के बाद लाइसेंस बनने की प्रक्रिया बंद होने के दौरान जो भी लर्निंग लाइसेंस फेल हुए हैं, उनकी वैधता मुख्यालय ने पहले 31 दिसंबर तक बढ़ा दी थी।

इससे आवेदकों को राहत नहीं मिल सकी तो दूसरी बार वैद्यता 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

यह आदेश वैसे आवेदकों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जिनका लर्निंग लाइसेंस फेल हो गया था और वह इसे रिन्यूअल कराने की सोच रहे थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले भर में चार हजार से अधिक आवेदक ऐसे हैं जिनका लर्निंग लाइसेंस इसी अवधि में फेल हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यालय के इस आदेश से ऐसे लर्निंग लाइसेंस के धारकों को राहत मिली है।

ऐसे आवेदक तुरंत स्थायी लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इस आदेश का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे आवेदकों को शुल्क जमा करने के बाद ड्राइ¨वग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना है। स्लॉट भी पर्याप्त संख्या में मुख्यालय ने दिया है।

आवेदन के तुरंत बाद उसी हफ्ते टेस्ट का स्लॉट मिल जा रहा है।

डीटीओ ने बताया कि आवेदकों को चाहिए कि तुरंत वह आवेदन देकर अपना स्थायी लाइसेंस बनवा लें। अब तीसरी बार मौका मिलने नहीं मिलने वाला है।

Share This Article