बोकारो: डीपीएस स्कूल की 11वीं क्लास के छात्र अक्षय पांडे ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
छात्र का शव 27 नवंबर की सुबह सिटी के सेक्टर 4-डी, आवास संख्या 1074 के आउटहाउस में फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।
मामले की सूचना पाकर सेक्टर.4 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन बाहर रहते हैं। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है।
छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद
घटना के बारे में सेक्टर-4 के थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक रात में ही फंदा लगाकर पंखे से झूल गया था। सुबह दरवाजा खोलने पर वह फंदे से लटकता मिला।
मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें मृतक ने अपने माता.पिता से क्षमा मांगते हुए लिखा है कि मैं आपकी उम्मीद को पूरा नहीं कर पाया।
पुलिस सुसाइड नोट को आधार मानते हुए आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर मोर्चरी में रखा जाएगा। परिजन के आने पर शव सौंप दिया जाएगा।