बोकारो में 53 फीसदी को लगे कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज, 94 फीसदी ने ली पहली खुराक

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो जिले में 53 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है। जबकि 94 फीसदी लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है।

कोरोनारोधी टीका अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से हुई है। पहले और दूसरे खुराक की तुलना की जाए तो दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 7 लाख 92 हजार 303 है यानी 53 फीसदी है।

जबकि 14 लाख 12 हजार 889(16 जनवरी तक के आंकड़े) लोग पहली खुराक ले चुके हैं। इस बावत सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बहुत ऐसे बहुत लोग हैं,

जिनकी दूसरी डोज के लिए अवधि पूरी नहीं हुई है। जिले में 94 फीसदी लोग पहली खुराक ले चुके हैं।

एक प्रतिशत को नहीं मिला बूस्टर डोज

छह दिनों में (16 जनवरी तक) जिले में अब तक 0.41 फीसदी यानि 5791 ही तीसरी डोज ले पाए है। यूं कहें कि बूस्टर डोज लेने वालों की गति धीमी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 30 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। सीएस का कहना है कि कुछ हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लेने में कोताही कर रहे हैं।

जिले में दो लाख 60 प्लस आयु वर्ग के हैं, जिनको बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

65 पॉजिटिव मरीज मिले

मंगलवार को बोकारो जिले में 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इसके साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 753 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हाल के तीन चार दिनों में संक्रमण में गिरावट दर्ज की गयी है।

इससे पूर्व हर दिन करीब दो सौ संक्रमित के मामले सामने आते थे। घटते संक्रमितों की संख्या राहत देने वाली बात है।

सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवारको 65 संक्रमित पाए गये। वहीं, 68 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कोरोना जांच के लिए 4253 लोगों के नमूने लिए गये।

Share This Article