घायल जंगली हाथी ने गांव में मचाया आतंक, इलाज के लिए रिलायंस फाउंडेशन आई आगे

Digital News
1 Min Read

Injured wild elephant created terror : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत फचमो पंचायत में आज शुक्रवार की सुबह एक जंगली हाथी ने आतंक मचा दिया। अपने झुंड से बिछड़ा हुआ यह हाथी गांवों में और आसपास के जंगलों में घूम रहा है।

जंगली हाथी के इस तरह गांव में घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी हाथी को भगाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

हाथी के पैर में लगी है चोट

मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी के पैर में जख्म होने के कारण वह दौड़ नहीं पा रहा है। वहीं ग्रामीण जंगली हाथी को देखकर उसे भगाने के लिए हाथ में मशाल और लाठी ले कर भाग रहे हैं।

वहीं घायल हाथी का इलाज करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन सामने आया है। रिलायंस फाउंडेशन गुजरात की पशु चिकित्सकों की टीम क्षेत्र का दौरा कर रही है और चिकित्सक यह प्रयास कर रहे हैं कि जंगली हाथी जंगल की ओर जाए तो उसका इलाज कर पाएं। वहीं जंगली हाथी के रास्ते में चलने से वन कर्मियों को परेशानी हो रही है।

Share This Article